पटनाः इन दिनों शादियों का सीजन है. ऐसे मेंसोने और चांदी के भावहल्की बढ़ोतरी भी लोगों को परेशान कर रही है. जिन लोगों के घरों में शादी है, उन्हें गहने बनवाने भी जरूरी हैं, लेकिन उनकी जरूरत पर महंगाई का असर पड़ रहा है. पटना में शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना चांदी के नए दाम जारी कर दिये हैं. प्रदेश में सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई है. जबकि चांदी के भाव से लोगों को हल्की राहत मिली है. दाम बढ़ने के बाद राज्य में सोना 58 हजार के पास पहुंच गया है.
ये भी पढे़ंःGold Silver Price In Bihar: वैलेंटाइन वीक में सोना-चांदी के दामों में आई कमी, जानें आज क्या है रेट
सोने के दाम में हुई हल्की बढ़ोतरीःपटना में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 57 हजार 980 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसमें 420 रुपये का बढ़ोतरी हुई है. वहीं 22 कैरेट सोने का रेट 53 हजार रुपये पहुंच गया है, इसमें 300 रुपये का बढ़ोतरी हुआ है. जबकि चांदी के दामो में हल्की कमी आई है, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी. चांदी आज 69 हजार 500 रुपये किलो है. कल की तुलना में 500 रुपये की कमी आई है.
सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारीःबता दें कि बिहार में सोने चांदी के दामो में प्रतिदिन उतार चढ़ाव जारी है. 9 फरवरी गुरुवार को पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 700 रुपये था. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 57,500 प्रति 10 ग्राम था . यही बुधवार 8 फरवरी को 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 7 फरवरी मंगलवार को 10 ग्राम का दाम 58,200 था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के बावजूद आज सोने और चांदी के दाम बाजार खुलते ही तेजी से कम हुआ. हालांकि बाद में इनमें मजबूती दर्ज की जा सकती है.
सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ीः बाकरगंज सराफा बाजार के कारोबारी ओमप्रकाश की मानें तो सोने चांदी के दामों में कमी होने के साथ ही सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ रही है. सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी के बाद इसका असर भी पड़ रहा है. ग्राहक सर्राफा बाजार तो पहुंच रहे हैं लेकिन नाम सुनकर चौक भी रहे हैं.
24 कैरेट सोने से नहीं बनता आभूषणः बता दें कीि सबसे शुद्ध 24 कैरेट के सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी डेंसिटी काफी कम होती है और यह काफी मुलायम होते हैं. ऐसे में इनसे जेवेलरी बनाने के लिए इसमें अन्य धातुओं का मिश्रण जरूरी होता है. यह इतना नरम होता है कि इसे आसानी से विकृत किया जा सकता है. इसलिए ज्यादातर जेवेलरी 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है. 24 कैरेट सोने से जोवेलरी बनाने के लिए उसमें कॉपर, सिल्वर या प्लैटिनम जैसी धातुएं मिलानी पड़ती हैं.