पटना:राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में रौनक (Gold Silver Price Today) बढ़ी हुई है. लग्न का सीजन चल रहा है. ऐसे में ज्वेलरी खरीददारी के लिए ज्वेलरी दुकानों में लोगों की संख्या भी बढ़ी हुई है. इस वजह से सोना और चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिल रहा है. सोमवार को पटना में 22 कैरेट सोना 680 रुपये के उछाल के साथ 49 हजार 480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
सोना की कीमतों में उछाल: पटना में 24 कैरेट सोना भी 750 रुपये के उछाल के साथ 53 हजार 980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है. अभी के समय लगन का समय चल रहा है. शादी और अन्य फंक्शन के लिए लोग ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं, इस वजह से सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ी हुई है. वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो सोमवार को पटना में चांदी का भाव 1500 रुपए उछाल के साथ प्रति किलो 65 हजार 200 प्रति किलो के भाव पर है.
चांदी के भाव में भी जबरदस्त उछाल: दिसंबर महीने में चांदी के भाव में 3700 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. 30 नवंबर को चांदी का भाव 61 हाजर 400 रुपये प्रति किलो था. बताते चलें कि पटना में सोना चांदी का रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड फ्यूचर प्राइस पर आधारित होते हैं. इसके अलावा अन्य करेंसी मूवमेंट पर भी यह आधारित होते हैं.
यदि पटना में लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं तो सोने का बिस्किट या सिक्का खरीद सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. हर शहर में सोने का दाम ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा फिक्स किया जाता है और इसमें अधिकांश का हुआ ज्वेलर्स होते हैं, जो टॉप ज्वेलर्स अपने शहर के हैं. पटना में आने वाले पर्व त्योहारों और अंतरराष्ट्रीय मार्केट इत्यादि का भी असर सोने के बाजार पर पड़ता है.
बताते चलें कि पटना में पिछले कुछ दिनों से सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है और इसके पीछे वजह है कि बिहार के विकास को गति मिलने के साथ लोगों के जीवन शैली में बदलाव आया है. लोगों में सोना पहनने का प्रचलन बढ़ रहा है. इसके अलावा ज्वेलर्स भी कम वजन में भड़कदार डिजाइन तैयार कर रहे हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रही है. खासकर मध्यम वर्गीय परिवार को ध्यान में रखते हुए ज्वेलर्स ज्वेलरी तैयार कर रहे हैं, क्योंकि बिहार में मध्यम वर्गीय परिवार का एक बड़ा मार्केट है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: पटना के सर्राफा बाजार में रौनक, यहां देखें सोने चांदी के भाव