पटनाः राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में रौनक अब बढ़ गई है. लग्न का सीजन शुरू होने के साथ-साथ ज्वेलरी खरीददारी के लिए ज्वेलरी दुकानों में लोगों की संख्या (Gold Silver Sales Increased In Bihar) भी बढ़ने लगी है. ऐसे में बुधवार को सोना के भाव में उछाल देखने को मिला वहीं चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है. आज पटना में 22 कैरट सोना का दाम 48, 590 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 53, 010 प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी प्रति किलो 62, 200 रुपये के भाव पर है.
ये भी पढ़ेंःसर्राफा बाजार में रौनक बढ़ी, जानिए पटना में क्या है आज सोना चांदी की कीमत
सोने चांदी के दाम में उछालःपटना के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 310 रुपये के उछाल के साथ 48, 590 प्रति 10 ग्राम के भाव पर है. वहीं 24 कैरेट सोना भी 340 रुपये के उछाल के साथ 53, 010 प्रति 10 ग्राम के भाव पर है. चांदी की कीमतों की बात करें तो आज पटना में चांदी 1200 रुपये के उछाल के साथ प्रति किलो 62200 के भाव पर है. अभी लगन का समय चल रहा है. जिसमें शादी और अन्य फंक्शन के लिए लोग ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं, इस वजह से सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ी हुई है.
सोने की डिमांड तेजी से बढ़ीः पटना में पिछले कुछ दिनों से सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है और इसके पीछे वजह है कि बिहार के विकास को गति मिलने के साथ लोगों के जीवन शैली में बदलाव आया है. लोगों में सोना पहनने का प्रचलन बढ़ रहा है इसके अलावा ज्वेलर्स भी कम वजन में भड़क दाल डिजाइन तैयार कर रहे हैं जो लोगों को आकर्षित कर रही है खासकर मध्यम वर्गीय परिवार को ध्यान में रखते हुए ज्वेलर्स ज्वेलरी तैयार कर रहे हैं क्योंकि बिहार में मध्यम वर्गीय परिवार का एक बड़ा मार्केट है.
हॉलमार्क सोना लोगों की पसंद:आमतौर पर 22 कैरेट सोने की ही ज्वेलरी बनती है. उसमें सोना व्यापारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे है. बहुत से लोग सोने के भाव में गिरावट होने का भी इंतजार करते रहते हैं. जैसे ही सोने का भाव बाजारों में कम होता है, तो लोग खरीदारी करके रख लेते हैं.
ऐसे फिक्स होता है सोने चांदी का रेटः बताते चलें कि पटना में सोना चांदी का रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड फ्यूचर प्राइस पर आधारित होते हैं. इसके अलावा अन्य करेंसी मूवमेंट पर भी यह आधारित होते हैं. यदि पटना में लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं तो सोने का बिस्किट या सिक्का खरीद सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. हर शहर में सोने का दाम ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा फिक्स किया जाता है और इसमें अधिकांश का हुआ ज्वेलर्स होते हैं जो टॉप ज्वेलर्स अपने शहर के हैं. पटना में आने वाले पर्व त्योहारों और अंतरराष्ट्रीय मार्केट इत्यादि का भी असर सोने के बाजार पर पड़ता है.