पटना: बिहार में इन दिनोंशादी विवाह का सीजन चल रहा है. इसी कारण सर्राफा बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. इस दौरान सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price In Bihar) उतार-चढ़ाव भी जारी है. आज 27 मई को पटना में 22 कैरेट सोना की कीमत 47,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट सोना की कीमत 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, पटना में आज चांदी 61,800 रुपये प्रति किलो है. चांदी प्रति किलो की दर में किसी दिन 500 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है, तो किसी दिन 500 रुपये बढ़त हो रही है.
ये भी पढ़ें-Gold Silver Price Today: लग्न के कारण सराफा बाजार में रौनक, जानें आज सोना-चांदी का रेट...
सर्राफा बाजार में रौनकःलग्न शुरू होने के साथ ही सर्राफा बाजार में रौनक शुरू हो गई है. लेकिन इस दौरान सोने-चांदी के रेट में कमी और बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, अब ग्राहक सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी में तेजी लाए है. क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास की समाप्ति होने के साथ सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस माह में शादी विवाह का भी लगन है. ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है. लग्न सीजन के कारण दुकानें देर रात तक खुलने लगी हैं.