पटनाःबिहार के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price In Bihar) में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को पटना में 22 कैरेट सोना की कीमत 48 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट सोना की कीमत 53 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पटना में आज चांदी 65 हजार 660 रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में छूट मिली तो सर्राफा बाजार में दिखी रौनक, कारोबारियों ने कहा- स्थिति है खराब
सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी:लग्न शुरू होने के साथ ही सर्राफा बाजार में रौनक शुरू हो गई है. लेकिन इस दौरान सोने-चांदी के रेट में कमी और बढ़ोतरी हो रही है. अब ग्राहक आभूषणों की खरीदारी में तेजी लाए है. क्योंकि 3 मई को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया में काफी लोग सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. इस अक्षय तृतीया से सर्राफा व्यापारी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कारोबार अच्छा होगा. वहीं, शादी सीजन भी है, तो ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक लौटने लगी है.