पटनाःबिहार में लग्न के सीजन में सोने-चांदी के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर सोने चांदी की खरीदारों को बड़ा झटका लगा है. सोने चांदी का रेटबजट के बाद बढ़ गया है. पटना में आज यानी 2 फरवरी को 22 कैरेट सोने का दाम 52 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने के रेट 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी 72 हजार रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढे़ंःGold Silver Price Today: पटना में सोना चांदी के रेट से ग्राहकों को नहीं मिल रही है राहत...
महंगाई ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलेंःशादी विवाह के सीजन में सोने चांदी के आभूषण की बिक्री खूब होती है. लेकिन महंगाई की पहले से मार झेल रहे सोना चांदी के खरीदारों की बजट ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पटना में 31 जनवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 49,980 प्रति 10 ग्राम था तो 24 कैरेट सोने का रेट 55,300 प्रति 10 ग्राम. वहीं 1 फरवरी को 22 कैरेट सोने के रेट 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 50,480 रुपये हो गया. जबकि 24 कैरेट 55,600 रुपये यानी 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई.
400 रुपये बढ़ा 24 कैरेट सोने का रेटःवहीं, आज 2 फरवरी को पटना में 22 कैरेट सोना 52 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें 820 रुपये की बढ़त हुई है. जबकि 24 कैरेट सोने के रेट में 400 बढ़त के साथ 56 हजार रुपये 10 ग्राम हो गया है. चांदी 71 हजार पर स्थिर था, जो आज 1 हजार बढ़त के साथ 72 हजार रुपये किलो हो गया.
सोने की क्वॉलिटी पर रखे ध्यानः सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है. अधिकांश लोग अब हॉलमार्क ज्वेलर्स खरीदारी करते हैं हॉलमार्क ज्वेलर्स खरीदारी करने में भले ही थोड़ा अधिक पैसा लगता है लेकिन शुद्धता की गारंटी रहती है जिस कारण से लोग ऑल मार्क ज्वेलर्स ज्यादा पसंद कर रहे है.बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी ऐड करके बेचा जाता है.