पटना: चुनाव के मद्देनजर पटना के आयकर गोलंबर पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 किलो एक सौ दस ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. इसके साथ ही एक बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है. इस मामले में ज्वेलरी लेकर जा रहे संजय कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
पटना: वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ 82 लाख का सोना बरामद - मामला दर्ज
पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 किलो एक सौ दस ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए.
इस बाबत पटना एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि शाम करीब पांच बजे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑटो पर सवार व्यति संजय कुमार के ब्रीफकेस से कुल 82 लाख रुपये के सोने के आभूषण के साथ एक अंग्रेजी शराब की बोतल भी बरामद की गई है. बरामद हुए आभूषण को लेकर कई विभाग के अधिकारी इसकी जांच में लग गए है.
दिल्ली से ला रहा था आभूषण
वहीं, हिरासत में लिए गए संजय ने बताया कि वो ज्वेलरी दुकान का कर्मचारी है और उसे आभूषण लाने को उसके दुकान के मालिक ने कहा था. वो दिल्ली से आभूषण लेकर आ रहा था. उसने बताया कि वो शराब की बोतल किसी को गिफ्ट देने के लिए ला रहा था. इसी बीच आयकर गोलंबर के पास वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.