पटनाः शादी के सीजन में आभूषण की खपत होने के बाद भी बिहार के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. लग्न शुरू होने के साथ सोने और चांदी की दुकानों पर लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी तो कमी बनी हुई है. हालांकि जानकारों का मानना है कि लग्न में सोने और चांदी की कीमत में तेजी आने की उम्मीद है. आज 31 जनवरी को 22 कैरेट सोने का रेट में कमी आई है. 22 कैरेट सोने का रेट 49,980 प्रति 10 ग्राम हैं तो वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 55,300 प्रति 10 ग्राम है. चांदी 71000 हजार रुपये पर स्थित है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price In Patna: लग्न में बढ़ी सर्राफा बाजार की रौनक, देर रात तक गहनों की खरीदारी कर रहे लोग
पिछले दो दिनों में सर्राफा बाजार का हालः बता दें कि सोना की कीमत 29 जनवरी को 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 24 कैरेट सोना की कीमत 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. चांदी 70,500 हजार रुपये प्रति किलो थी. वहीं कल यानी 30 जनवरी की बात करें तो 22 कैरेट सोने का रेट 50,580 रुपये ,24 कैरेट 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी 71 हजार किलो थी. कल सोने के भाव में कुछ ज्यादा ही रुझान देखने को मिला था लेकिन आज सोने चांदी के भाव में ज्यादा कुछ परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. हालांकि शाम होने तक दाम ऊपर जाने की उम्मीद की जा रही है.
हॉलमार्क सोना लेना चाहते हैं लोगः आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है.लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. हालांकि अब अधिकांश लोग हॉलमार्क ज्वेलर्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि हॉलमार्क्स जबल खरीदने के समय में थोड़ी अधिक पैसे जरूर लगते हैं लेकिन बेचने के समय में लोगों को बचत भी होती है .