पटना: मास्क अब हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है और धीरे-धीरे ये फैशन ट्रेंड भी बनता जा रहा है. लेकिन, क्या आपने सोने का मास्क (Gold Face Mask) देखा हैं? अगर नहीं तो पटना के ज्ञान भवन में आयोजित ज्वैलरी प्रदर्शनी (Gold mask jewellery exhibition in gyan Bhawan Patna) में चले आइये. यहां सोने के मास्क को देखने के लिए काफी लोग पहुंच रहे है.
यह भी पढ़ें:पटना में ज्वेलरी एग्जीबिशन में मॉडल्स का हंगामा, बुलाकर काम नहीं देने का आरोप
कुछ ऐसा है 22 कैरेट गोल्ड से बना मास्क : 22 कैरेट गोल्ड से बने इस सोने के मास्क में पैराशूट धागे का इस्तेमाल किया गया है. इसे शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए एक कंपनी ने लॉन्च किया है. सोने के मास्क को तैयार करने वाली कंपनी के ब्रांड मैनेजर जयंत सोनी ने बताया कि मास्क को सोने के मोतियों को धागे से बांधकर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि ज्वैलरी प्रदर्शन में मास्क लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि उन्हें कई ऑर्डर मिल चुके है.
यह भी पढ़ें:पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया शुभारंभ
जानिए सोने के मास्क की कीमत कितनी है? : अगर सोने के मास्क के दाम (gold mask price) की बात करें तो ये अलग-अलग वजन के अनुसार है. कंपनी की ओर से बताया गया कि 75 हजार रुपये से लेकर 2.75 लाख रुपये तक सोने का मास्क आ जाएगा. 25 ग्राम ग्राम सोने का मास्क 2.75 लाख रुपए का है. 20 ग्राम के सोने के मास्क की कीमत 1.20 लाख और 15 ग्राम के मास्क की कीमत 70 हजार रुपए है.
बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बी2बी आभूषण प्रदर्शनी ज्वैलरी कनेक्ट का 24 अप्रैल को शुभारंभ किया था. एग्जीबिशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad), सांसद रामकृपाल यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी सोने के मास्क की खूब तारीफ की. तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP