पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर एक बार फिर लौटने लगी है. कोरोना काल के बीच लग्न शुरू हुआ और शहनाई बजी. शादी-ब्याह को लेकर अब बाजार में भी धीरे-धीरे रौनक बढ़ी है. पहले लॉकडाउन के कारण बाजार बंद रहने से लोग मजबूर थे. जिससे स्वर्ण व्यवसाय में भी तेजी आ चुकी है.
कोरोना के बाद सर्राफा बाजार में आयी तेजी
कोरोना संक्रमण काल के कारण लगे लॉकडाउन में जो भी शादियां नहीं हो पाई थी वह शादियां अनलॉक में हुई हैं. उसी कड़ी में स्वर्ण व्यवसायियों का कैसा रहा बाजार, यह जानने के लिए निकले ईटीवी भारत के संवाददाता राजीव रंजन ने जब पटना के सर्राफा बाजार बाकरगंज का जायजा लिया तो साफ तौर पर स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि बाजार सोना चांदी के लिए सही रहे. लेकिन जैसा बाजार हर साल होता था वैसा नहीं रहा. पूर्व में साल में दो बार लग्न होती थे. इस बार कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में लोग शादी नहीं कर पाए और दूसरी लग्न में ही सारी शादियां हुई इसके कारण थोड़ा सा बाजार गर्म रहा.