बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें आज क्या है रेट

लग्न के समय में सोने और चांदी की खपत ज्यादा बढ़ जाती है. इससे सोने और चांदी के रेटों में भी उछाल होता रहता है. अधिकत्तर सोना विदेशों से आयात किया जाता है. इसलिए इस मुकाबले में उतार चढ़ाव होता रहता है. जानिए आज बाजारों में क्या चल रहा सोना-चांदी का भाव. पढ़ें पूरी खबर...

सोना-चांदी दाम
सोना-चांदी दाम

By

Published : Nov 30, 2021, 10:42 AM IST

पटना:इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से सोने की मांग भी बढ़ी हुई है. जिसका नतीजा है सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 49,500 रुपये है. वहीं 22 कैरेट सोना (Gold Prices in Patna) 46,200 रुपये है. बिहार के सर्राफा बाजारों में विवाह सीजन में रौनक देखने को मिल रहा है. जिससे सर्राफा व्यवसायियों के भी मुनाफा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:सोना खरीदने के प्रति लोगों की बढ़ी दीवानगी, रेट में धीरे-धीरे 10 दिनों में आई कमी

अगर चांदी की बात करें, तो चांदी की रेट में गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी 61,800 रुपये प्रति 1 किग्रा है. सर्राफा बाजार के अध्यक्ष अशोक कुमार की माने, तो उनका कहना है कि 200-300 रुपये का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि उन्होंने बताया कि सोना और चांदी के रेट में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रहा है. ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं और अपने मन मुताबिक सोने से निर्मित गहनों की खरीदारी भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानें आज क्या है रेट

बता दें कि सोने और चांदी आभूषणों में मेकिंग चार्ज के साथ ग्राहकों को मिलता है. ज्यादातर सोने के गहने 22 कैरेट की बनती है और इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. इसमें सोने की शुद्धता मेकिंग चार्ज जीएसटी के आधार पर तय किया जाता है. सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए इन दिनों सर्राफा बाजार में तरह-तरह के नए डिजाइन के गहने उपलब्ध है.

सर्राफा बाजार से सोना निर्मित गहने जेवर खरीदते समय ग्राहकों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है. सोना का मेकिंग चार्ज से लेकर कितने कैरेट का है साथ ही शुद्धता को लेकर के ग्राहक विशेष ध्यान देते हैं. अब ज्यादातर लोग हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं. बताते चलें कि 14 दिसंबर के बाद खरवास चलेगा. ऐसे में 1 महीने तक सर्राफा बाजार का रौनक खत्म हो जाती है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details