बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, यहां जानें आज का रेट - बिहार के साराफा बाजार

बिहार के साराफा बाजार में इन दिनों सोने-चांदी के दाम लगातार उतार-चढ़ाव देकने को मिल रहा है. खरमाष को लेकर बाजर में रौनक थोड़ी कम होती नजर आ रही है. आज 22 कैरेट सोने का रेट 54890 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में सोने चांदी के दाम
बिहार में सोने चांदी के दाम

By

Published : Mar 29, 2023, 11:42 AM IST

पटना: बिहार में खरमास महीने में सोने चांदी के दामों में गिरावट (Fall in Gold and Silver Prices) हो रही है. पटना में आज 29 मार्च को सोने चांदी का रेट जारी कर दिया गया. जिसमें 22 कैरेट सोने का रेट 54890 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 59980 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 73 हजार रुपये किलो है. अगर देखा जाए तो सोने चांदी के दामों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव रह रहा है. कल 28 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 55100 रुपये था, 24 कैरेट का 60 हजार रुपये 10 ग्राम था और चांदी 73 हजार 100 रुपये किलो था. आज 2 दिनों के बाद सोने चांदी के आभूषण खरीदारों के लिए राहत की खबर है. 22 कैरेट में 110 रुपये की कमी हुई है, 24 कैरेट में 20 रुपये की कमी हुई है और चांदी में 100 रुपये की कमी हुई है.

पढ़ें-Gold Silver Price In Bihar: सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामोंं में बढ़त, यहां जाने आज का रेट

सराफा बाजार पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार का असर: हालांकि बाकरगंज सराफा बाजार के कारोबारी ओमप्रकाश का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार का असर देश के साराफा बाजार पर देखने को मिल रहा है. कई देशों में बैंकों के दिवालिया होने के कारण सोने-चांदी पर विशेष रूप से असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि खरमास महीने में सर्राफा बाजार में सुस्ती छाई रहती है लेकिन बहुत सारे लोग हैं रेट कम होने का इंतजार करते हैं और इसी महीने खरीदारी करते हैं. खरमास महीने में भी कारोबार ठीक ठाक चलता है लेकिन जिस हिसाब से सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव हो रहा है इससे ग्राहकों के साथ-साथ कारोबारियों पर भी असर पड़ रहा है.

हॉल मार्क के आभूषण एड होता है मेकिंग चार्ज: सर्राफा कारोबारी लगन को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं लेकिन अभी इसे स्टॉप भी करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हॉल मार्क के आभूषण की ज्यादा ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं. जिस कारण से दुकानदार भी हॉल मार्क के आभूषण रख रहे हैं. हॉल मार्क के आभूषण पर मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि लगन को लेकर कारोबारियों के द्वारा नए डिजाइन के आभूषण तैयार करवाए जा रहे हैं. अगर सोने के दामों में उछाल होता है तो कारोबारियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details