पटना: बिहार के साराफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वहीं आज इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तरफ से रविवार को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कि कल शनिवार को जिस रेट पर सोना चांदी बिका था उसी दर पर आज भी बिकेगा. बता दें कि 22 कैरेट सोने का रेट 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने का रेट 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी 73,700 रुपये प्रति किलो है. यही रेट कल 1 अप्रैल को भी था.
पढ़ें-Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, यहां जानें आज का रेट
कैसे तय होती है सोने और चांदी की कीमत:बाकरगंज सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो भारत में सोने और चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिग के हिसाब से तय होती है. यानी कि जिस दिन ट्रेंडिग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार का भाव मान लिया जाता है, हालांकि ये सेंट्रल प्राईज होता है इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में होता है और फिर उसको दुकानदारों के द्वारा मेकिंग चार्ज लगाकर बेचा जाता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि 1 अप्रैल से 6 डिजिट वाले हॉलमार्क सोने के आभूषण को है दुकानदार बेच रहे जिससे कि ग्राहकों को सोने में गड़बड़ी की शिकायत खत्म हो गई.
6 डिजिट आभूषण:सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए 6 डिजिट आभूषण मान्य होगा. बता दें कि हॉल मार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर को यूआईडी कहते हैं. नकली ज्वेलर्स पर रोक लगाने को लेकर यह फैसला लिया गया है. कोई भी दुकानदार 6 नंबर के हॉल मार्किंग के बिना अब नहीं बेच पाएंगे. बता दें कि 24 कैरेट सोना को सबसे सुध माना जाता है हालांकि 22 कैरेट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है उसमें अन्य धातु भी मिलाया जाता है .24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है लचीला होता है इसलिए आभूषण में इसका उपयोग नहीं किया जाता है.