पटना: शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. इस बीच पटना में सोने की कीमत (Gold rate in Patna) में उछाल का दौर जारी है. मंगलवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 53,800 रुपये था. बुधवार को 52,650 रुपये रहा और आज गुरुवार को पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 700 रु है. इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट आज गुरुवार को 100 रुपये के बढ़त के साथ 57,500 प्रति 10 ग्राम है. यह बुधवार 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. मंगलवार को 10 ग्राम का दाम 58,200 था. बता दें कि हर दिन सोने चांदी का भाव उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता-बढ़ता रहता है.
पढ़ें-वैलेंटाइन वीक में सोना-चांदी के दामों में आई कमी, जानें आज क्या है रेट
चांदी के दाम में आई कमी:चांदी आज 70 हजार रुपये किलो है, चांदी के दामों में 1 हजार बढ़ोतरी हुई है लेकिन पिछले कुछ दिन से सोने के दाम में कमी आई है. सराफा बाजार के कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी और कमी हो रही है. जिसका नतीजा है कि सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पटना का सराफा बाजार में सोने चांदी के दामों में कमी होने से कारोबार ठीक-ठाक चल रहा है .सोने चांदी के दाम में उछाल आने के बाद सराफा बाजार पर असर पड़ रहा है. ओमप्रकाश ने बताया कि शादी विवाह का सीजन चल रहा है और वैलेंटाइन वीक के होने से लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए भी सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं.
हॉलमार्क के गहने लोगों की पसंद:इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें है. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है. 24 कैरेट सोना सबसे सुध होता है.पर आभूषण 22 कैरेट का बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी ऐड करके बेचा जाता है.