बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023 : मसौढ़ी में धूमधाम से हुई देवी कालरात्रि की पूजा, सभी पूजा पंडालों के पट खुले..श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी - ईटीवी भारत न्यूज

मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा शनिवार को धूमधाम से हुई. आज मसौढ़ी के विभिन्न पूजा पंडालों का पट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है. पट खुलते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 9:42 PM IST

मसौढ़ी काली मंदिर में पूजा

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के मालिकाना काली मंदिरका पट खुलते ही सैकड़ों की संख्या में मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. कहा जाता है कि आज के दिन तंत्र-मंत्र साधना शक्ति की पूजा होती है. आज जो भी साधक रात में निशा पूजा करते हैं. उसकी हर एक मनोकामना पूर्ण होती है. ऐसे में मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी भी मां काली के दर्शन के लिए पहुंची और विधिवत पूजा अर्चना कर महाआरती में शामिल हुई.

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: मसौढ़ी में नौ स्वरूपों में विराजमान है 11 पिंडी वाली देवी माई, दरबार कुवांरी कन्याओं व निसंतान महिलाएं नहीं लौटती खाली हाथ

एसडीएम ने किया माता का शृंगार : एसडीएम ने भी मां का शृंगार किया. उन्होंने माता काली के पैरों में पायल और हाथ में कंगन पहनाकर विधिवत पूजा करते हुए माता का श्रृंगार किया गया. इसके बाद पूजा अर्चना की. इसके अलावा मसौढ़ीवासियो से गुजारिश की दशहरा मेला शांति और सौहार्द के साथ मनाये, अफवाहों से दूर रहें पूरे मसौढ़ी क्षेत्र में 35 जगहो पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं.

माता काली की पूजा करती श्रद्धालु

पंडालों में उमड़ी भीड़ : मां शक्ति के सातवें स्वरूप की पूजा को लेकर मंदिरों और पंडालों में भीड़ उमड़ी रही. मां कालरात्रि की आज पूजा करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है. साथ ही नाकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बंद हो जाता है. ऐसे में आज के दिन पूजा अर्चना करने से बुद्धि, बल, विवेक, सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. पट खुलने के साथ ही मंदिरों और पंडालों के आसपास मेला भी शुरू हो गया और बच्चे, बुजुर्ग, युवक-युवतियां घूम-घूमकर मेले का आनंद लेते दिखाई दिए.

'आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए. आज मैं माता दुर्गा से यही कामना करती हूं.'-प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढी

ABOUT THE AUTHOR

...view details