पटना:राजधानी से सटे मसौढ़ी थानाक्षेत्र में कुछ लोग बकरी चोरी कर ले गए युवक को समझाने के लिए उनके घर पहुंचे. अपने घर के बाहर जमा लोगों को देख बकरी चोरी के आरोपी ने देसी पिस्टल से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ें-Siwan Crime News: बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, लूटे 63 हजार रुपए
भीड़ देख की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक तारेगना गांव निवासी इंद्रजीत पासवान के बेटे ईशु कुमार अपने तीन चार अन्य दोस्तों के साथ मिलकर तारेगना डीह निवासी जगदीश राम के घर के बाहर से बकरी चोरी कर भाग रहा था. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आरोपी युवक बकरी छोड़कर फरार हो गया. एक ही मोहल्ले के होने की वजह से बकरी मालिक कुछ और लोगों को लेकर आरोपी को समझाने उसके घर गए.
जांच में जुटी पुलिस
अपने घर के बाहर भीड़ लगा देख आरोपी ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.