राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर केनिधन पर शोक व्यक्त किया है. वहीं, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और सीएम नीतीश कुमार ने भी पर्रिकर के निधन की खबर मिलते हीशोक व्यक्त किया.
सीएम नीतीश का ट्वीट
गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर 64 वर्ष के थे. वो एक साल से ज्यादा समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनका दिल्ली समेत अमेरिका और मुंबई में भी इलाज हुआ. बिहार के राजनीतिक गलियारे में उनकी मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ उठी. डिप्टी सीएम सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.