पटना:राज्य में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. व्यवसाय के सभी क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार के दिन राजधानी पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी भी पूरी तरह बंद रही. बता दें कि जीएम रोड के सभी दवा दुकानों और आसपास के इलाकों में सैनिटाइजेशन कार्य किया गया है. जिसके बाद बुधवार से सभी दवा दुकानों के खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.
पटना: जीएम रोड इलाके को किया गया सैनिटाइज, अब खुल सकती है दुकानें - health Department
बिहार ड्रग्स एंड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि पिछले दिनों गोविंद मित्रा रोड के एक दवा दुकानदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से सभी दवा दुकानदारों में भय का माहौल था. इसके बाद एहतियात के तौर पर जीएम रोड को 3 दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और दवा व्यवसायियों से विचार-विमर्श के बाद सिर्फ एक दिन मंगलवार को जीएम रोड बंद रखकर पूरे इलाकों को कंप्लीट सैनिटाइज किया गया.
बिहार ड्रग्स एंड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि पिछले दिनों गोविंद मित्रा रोड के एक दवा दुकानदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से सभी दवा दुकानदारों में भय का माहौल था. इसके बाद एहतियात के तौर पर जीएम रोड को 3 दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और दवा व्यवसायियों से विचार-विमर्श के बाद सिर्फ एक दिन मंगलवार को जीएम रोड बंद रखकर पूरे इलाकों को कंप्लीट सैनिटाइज किया गया.
नगर निगम ने दी प्रतिदिन सैनिटाइजेशन की अनुमति
अर्जुन यादव ने आगे कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उनकी मांग है कि जीएम रोड को वनवे किया जाए. साथ ही जीएम रोड के सभी फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को फॉलो कराया जाए. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से पटना नगर निगम को पत्र लिखकर जीएम रोड इलाके को प्रतिदिन सैनिटाइज कराने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने थोड़ी आनाकानी के बाद सैनिटाइजेशन कार्य को सहमति दे दी है.