बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेल को बढ़ावा देने के लिए पूर्व मध्य रेल के जीएम ने की बैठक - महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी

पूर्व मध्य रेल खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा के लिए प्रयासरत है. इसके लिए महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में क्रीडा संघ की एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया. खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की गई.

rail
महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी

By

Published : Mar 21, 2021, 9:00 AM IST

पटना: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ की एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल सहित अन्य खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पूर्व मध्य रेल के क्रीड़ा संघ की भविष्य रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई.

इसे भी पढ़े: रोक के बावजूद होली मिलन समारोह का आयोजन

महिला खिलाड़ियों पर गर्व
जीएम ने पूर्व मध्य रेल के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल की पहचान बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. विदित हो कि खेलकूद के विकास में भारतीय रेल का विशेष योगदान रहा है. इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल की महिला फुटबॉल खिलाड़ी आशा लता देवी, संजू यादव, अंजू तमांग ने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल की टीम का प्रतिनिधित्व कर पूर्व मध्य रेल को गौरवान्वित किया है.

एक अन्य उपलब्धि के तहत पिछले दिनों नोएडा में आयोजित 65वें सीनियर मेन फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्व मध्य रेल के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें दीपक 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details