बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने पटना जंक्शन के वेटिंग हॉल में घूम-घूमकर लोगों को कपड़े का थैला बांटा. इस पर स्वच्छता का एक संदेश लिखा हुआ था 'अपने स्टेशन को ना करें मैला, हाथ में लेकर जाएं थैला'.

जीएम और डीआरएम ने दिया स्वच्छता में योगदान

By

Published : Sep 11, 2019, 3:12 PM IST

पटना:पटना जंक्शन पर बुधवार को स्वच्छता अभियान के नये कदम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी और दानापुर डिवीजन के डीआरएम रंजन ठाकुर मुख्य रुप से मौजूद रहे. इसके अलावा स्टेशन निदेशक निलेश कुमार समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद थे. वहीं, रेलवे के सभी अधिकारियों ने इस दौरान प्लास्टिक से रिसाइकिल होने के बाद बने कपड़े के टीशर्टों को पहन रखा था.

बॉटल क्रशर मशीन का करें इस्तेमाल

नुक्कड़ नाटक के जरिए किया लोगों को जागरूक
दरअसल, राजधानी के रेलवे स्टेशन के नंबर एक प्लेटफार्म पर पॉलिथीन के प्रति जागरुकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कलाकारों ने इसके माध्यम से लोगों से अपील की कि 50 माइक्रोन से कम के पॉलिथीन यूज ना करें और स्टेशन परिसर पर इधर-उधर पानी की बोतल ना फेंके. वहीं, कलाकारों ने यात्रियों को स्टेशन परिसर में लगे बोतल क्रशर मशीन का यूज करने का तरीका भी बताया. उन्होंने यह भी बताया कि बोतल को बॉटल क्रशर मशीन में डालने पर रिचार्ज कूपन मिलेगा.

नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरुक

सफाई के लिए जीएम ने की लोगों से अपील
इस दौरान जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने पटना जंक्शन के वेटिंग हॉल में घूम-घूमकर लोगों को कपड़े का थैला बांटा. इस पर स्वच्छता का एक संदेश लिखा हुआ था 'अपने स्टेशन को ना करें मैला, हाथ में लेकर जाएं थैला'. इसके अलावा उन्होंने स्टेशन पर पड़े कचरों को भी साफ किया और लोगों को इसके लिए जागरूक किया.

जीएम और डीआरएम ने किया स्वच्छता में योगदान

डीआरएम ने भी दिया अपना योगदान
डीआरएम रंजन ठाकुर ने स्टेशन पर मौजूद लोगों से मिलकर 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन ना यूज़ करने की अपील की. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने मीडिया से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने की दिशा में आज से हम लोग पहल शुरू कर रहे हैं. नुक्कड़ नाटक के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक का बैन और स्वच्छता का संदेश भी दिया गया है. आपको बता दें कि प्लास्टिक बंद करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ही मथुरा से मुहिम छेड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details