बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 अगस्त की झांकी में दिखेंगी चंपारण के पर्यटन स्थलों की झलकियां - वाल्मीकि नगर

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पटना के गांधी मैदान में निकलने वाली झांकी में पश्चिम चंपारण के लौरिया, नंदनगढ़ और पूर्वी चंपारण केसरिया स्तूप को दिखाया जाएगा.

saffron stupa
केसरिया स्तूप

By

Published : Jul 21, 2021, 11:02 PM IST

पटना: देश के पर्यटन मानचित्र पर चंपारण के पर्यटन स्थलों (Tourist Places in Champaran) को बेहतर तरीके से दर्शाने के लिए इस बार बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से 15 अगस्त की झांकी में इसे शामिल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-देश में सबसे अधिक इस साल बिहार में NH बनाने की तैयारी, 30 हजार लोगों को मिलेगा काम

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पटना के गांधी मैदान में चंपारण के पर्यटन स्थलों की भी झांकी निकलेगी. इससे चंपारण के पर्यटन स्थलों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित होगा. बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है. भविष्य को देखते हुए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

देखें वीडियो

नारायण प्रसाद ने कहा, "पश्चिम चंपारण के लौरिया, नंदनगढ़ और पूर्वी चंपारण केसरिया स्तूप के दृश्य को झांकी के रूप में पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त को दिखाया जाएगा. विभाग झांकी की तैयारी में लगा है. लौरिया और नंदनगढ़ में कुछ विकास हुआ है. यहां थोड़ा बहुत काम बाकी है. इसके लिए अनुमानित खर्च का आकलन करने के लिए स्थानीय इंजीनियर को कहा गया है.

"बंगाल समेत नेपाल के पर्यटक भारी संख्या में चंपारण के पर्यटक स्थल वाल्मीकि नगर, लौरिया नंदनगढ़, भितिहारवा, वृंदावन, उदयपुर और पूर्वी चंपारण के गांधी आश्रम पार्क और केसरिया स्तूप आदि देखने आते हैं. झांकी के माध्यम से चंपारण के पर्यटक स्थलों को देश के पर्यटन मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जा रहा है."- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के दौरान 20 करोड़ के घोटाले का खुलासा, सामान की कीमत से ज्यादा दिया गया भाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details