पटना: जिले के धनरुआ प्रखंड में भाकपा माले की ओर से गुरुवार को मनरेगा मजदूरों की बदहाली को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी 18 जनवरी को धनरुआ प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन का निर्णय लिया गया.
पटना: मनरेगा मजदूरों की बदहाली को देखते हुए वाम दल बना रहे आंदोलन का मूड - MNREGA workers
धनरुआ प्रखंड में इन दिनों मजदूर बदहाल हैं. ऐसे में भाकपा माले के कार्यकर्ता मजदूरों के सवाल पर आंदोलन करने की तैयारी में लगे हुए हैं.
मजदूरों के सवाल पर आंदोलन करने के मूड में भाकपा माले
वहीं, पटना के गर्दनीबाग में चल रहे 6 जनवरी से किसान आंदोलन में 11 जनवरी को यहां से सैकडों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और आंदोलन को धारदार करेंगे. गौरतलब है कि धनरुआ में इन दिनों मजदूर बदहाल है. ऐसे में भाकपा माले के कार्यकर्ता मजदूरों के सवाल पर आंदोलन करने की तैयारी में लगे हैं.
किसान आंदोलन को लेकर भाकपा माले एक्टिव
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भाकपा माले काफी एक्टिव दिख रही है. किसान आंदोलन के शुरुआती समय से ही भाकपा माले के नेता और विधायक दिल्ली में किसानों के समर्थन में उनके साथ आंदोलन कर रहे हैं.