बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्राओं को नहीं मिलेगा नामांकन के लिए अपनी ही कैटेगरी की सीटों पर 35 फीसद क्षैतिज आरक्षण

सामान्य प्रशासन विभाग से महिला आरक्षण और 100 प्वाइंट रोस्टर को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद पटना विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शनिवार से पटरी पर आ जाएगी. सोमवार को सभी कॉलेज पिछले साल की तरह कटऑफ जारी करेंगे.

छात्रा

By

Published : Jun 29, 2019, 11:27 AM IST

पटना: शिक्षा विभाग के अनुसार विश्वविद्यालयों में चल रहे नामांकन में 100 प्वाइंट रोस्टर के आदेश को रद्द कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के अनुसार छात्राओं को अब अपनी ही कैटेगरी की सीटों पर 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण और 100 प्वाइंट रोस्टर का पालन रिक्तियां भरने में ही किया जाएगा. पटना विश्वविद्यालय को 6 जून को उच्च शिक्षा निदेशक कार्यालय से यूजी और पीजी कोर्स में छात्राओं को 35 फीसदी आरक्षण और 100 प्वाइंट रोस्टर के अनुसार नामांकन लेने का पत्र प्राप्त हुआ था.

पटना से खास रिपोर्ट

पत्र के अनुसार नामांकन लेने के लिए सभी प्राचार्य एवं संबंधित कर्मियों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है. बताया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के अनुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को नामांकन में 10 % का लाभ मिलेगा. लेकिन इसके लिए सत्र 2019-20 में सीटें नहीं बढ़ाई जाएगी. शेष आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं को पहले की तरह ही निर्धारित प्रतिशत और सीटों पर नामांकन होगा, उनकी सीटों में किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी.


सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगा 10 % आरक्षण
सामान्य प्रशासन विभाग से महिला आरक्षण और 100 प्वाइंट रोस्टर को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद पटना विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शनिवार से पटरी पर आ जाएगी. सोमवार को सभी कॉलेज पिछले साल की तरह कटऑफ जारी करेंगे. सामान्य वर्ग की सीटों में से 10 फीसदी आरक्षण का लाभ सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details