बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बहनों ने पेड़ को बांधी राखी, रक्षा का लिया संकल्प - बहनों ने पेड़ को बांधी राखी

राखी बांधने के बाद स्कूल की छात्राओं ने बताया कि पेड़ों की रक्षा बहुत ही जरूरी है. छात्राओं ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत हो जाना चाहिए. क्योंकि वृक्ष के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है. इन बच्चों ने लोगों से पेड़ों की रक्षा के लिए जागरूक होने को कहा. साथ ही इन लोगों ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ लगाये जाने चाहिए.

पेड़ को राखी बांधती स्कूली छात्रा

By

Published : Aug 15, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 8:46 PM IST

पटना:रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं और उन्हें वचन देते हैं कि वे हर मुसीबत से उन्हें बचाएंगे. उसी तरह आज निजी स्कूल की छात्राओं ने पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया और उन्हें राखी बांधी.

रक्षाबंधन को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की अपील

राखी बांधने के बाद स्कूल की छात्राओं ने बताया कि पेड़ों की रक्षा बहुत ही जरूरी है. छात्राओं ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत हो जाना चाहिए. क्योंकि वृक्ष के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है. इन बच्चों ने लोगों से पेड़ों की रक्षा के लिए जागरूक होने को कहा. साथ ही इन लोगों ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ लगाये जाने चाहिए.

रक्षाबंधन के अवसर पर छात्राओं ने पेड़ को बांधी राखी

वहीं, छात्राओं ने पेड़ पौधों की कमी के कारण होने वाले खतरों के बारे में बताते हुए कहा कि यदि लोग जागरूक नहीं हुए तो काफी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. हमारा भविष्य बेहद खतरनाक हो जायेगा. बिना पेड़ पैधों के सांस लेना भी मुश्किल होगा. वहीं, पेड़ों की संख्या में लगातार कमी होने के कारण जलवायु में काफी परिवर्तन हो रहा है.

पेड़ को राखी बांधती स्कूली छात्रा

जल जीवन और हरियाली योजना की शुरूआत

पटना के इको पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेड़ों को राखी बांधी और साथ ही उनके पास मौजूद बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया. जल जीवन और हरियाली नाम से बिहार सरकार एक योजना भी शुरू कर रही है. इसके तहत बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे और जल संरक्षण के साथ-साथ तालाबों और अन्य जल स्रोतों के विकास की भी योजना है.

Last Updated : Aug 15, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details