पटनाः बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां पुलिस फोर्स में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी हैं. बिहार में तकरीबन 92,000 पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से लगभग 23,000 महिला पुलिसकर्मी काम कर रही हैं. एक बार फिर बिहार में कांस्टेबल बहाली (Constable Recruitment In Bihar) के लिए अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली है. जिसके लिए लड़कियां (Girls preparing for physical examination) जीतोड़ मेहनत कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंःबिहार में जल्द ही 'डायल 112 करेगा' काम, महिला पुलिसकर्मी को मिलेगी जिम्मेवारी
बिहार में अन्य सभी सरकारी विभागों की तुलना में बिहार पुलिस में सबसे अधिक महिलाएं हैं. बिहार पुलिस में लगातार महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ रही है. महिलाओं की इन भागीदारी को देखते हुए अन्य महिलाएं भी जीतोड़ मेहनत कर बिहार पुलिस की नौकरी लेना चाहती हैं. जिसके लिए वो लगातार फिजिकल टेस्ट की तैयारियां करती दिख रही हैं. साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को नौकरी में दिए गए 35% आरक्षण का फायदा भी ये महिला अभ्यर्थी उठाना चाहती हैं.
बता दें कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बहाली निकली हुई है और लिखित परीक्षा हो गई है. इसकी फिजिकल परीक्षा 28 जनवरी को होनी है. रिटेन एग्जाम पास करने वाली महिला अभ्यर्थी लगातार राजधानी पटना के गांधी मैदान में फिजिकल की तैयारियों में जुटी हुई हैं. उनका दावा है कि अन्य महिला पुलिसकर्मी की तरह वह भी बिहार पुलिस में भर्ती होगीं, जिसके लिए वो लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं.