बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस पर छात्राओं को नहीं है भरोसा, DGP शिकायत पेटी में नहीं डाला एक भी कंप्लेन्ट - girls safety in womens college in patna news

डीजीपी शिकायत पेटी को पटना के महिला कॉलेजों में लगाया गया है. लेकिन इसमें कोई कंप्लेन लेटर नहीं है. कंप्लेन लेटर नहीं डालने का कारण कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है.

शिकायत पेटी के साथ कॉलेज की छात्रा

By

Published : Aug 1, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 7:42 PM IST

पटना: राजधानी में महिलाओं को सुरक्षा देने के नाम पर बड़े तामझाम के साथ जिले के 6 महिला कॉलेजों में डीजीपी ने शिकायत पेटी लगवाया. यह शिकायत पेटी बीते 4 जून 2019 को लगाया गया था. लेकिन इतने दिनों बाद भी इसमें एक भी शिकायत पत्र नहीं दिख रहा है.

डीजीपी शिकायत पेटी
पुलिस पर नहीं है भरोसाशिकायत पेटी में कंप्लेन नहीं होने पर कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि लड़कियां कंप्लेन लेटर इसलिए नहीं डालती क्योंकि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है. कंप्लेन लेटर में मोबाइल नंबर भी डालना पड़ता है. इससे छात्राओं को लगता है कि कंप्लेन करने पर उसके घर वालों को भी पता चल जायेगा. उसका कॉलेज आना बंद करवा दिया जायेगा. इसी वजह से शिकायत पेटी में कंप्लेन लेटर नहीं डाले जा रहे हैं.
शिकायत पेटी के बारे में जानकारी देती छात्राएं
डीजीपी शिकायत पेटी मे शिकायत नहीं करने के हैं कई कारण:
  • कंप्लेन लेटर में मोबाइल नंबर भी दर्ज करवानी पड़ती है. साथ ही पूरा पता भी लिखना होता है. इसी कारण से लड़कियां कंप्लेन करने से हिचकती हैं.
  • छात्राओं को डर है कि इसकी शिकायत अभिभावकों को होगी तो शायद कॉलेज जाना बंद करा दें.
  • कंप्लेन नहीं करने का एक कारण यह भी है कि लड़कियों में जागरूकता की कमी है.
  • पुलिस की कम सक्रिय रहने के कारण लड़िकयों को पुलिस पर भरोसा नहीं है. इसी कारण से भी कंप्लेन लेटर नहीं डाले जाते हैं.
    शिकायत पेटी के साथ कॉलेज की छात्राएं

कैसे होती है कार्रवाई
महिला कॉलेजों में लगे डीजीपी शिकायत पेटी में आए कंप्लेन पर कार्रवाई महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा कॉलेजों में ही की जाती है. कार्रवाई के दौरान उनके साथ एक पुलिस ऑफिसर भी होते हैं. शिकायत पेटी में जमा सभी कंप्लेंट को पुलिस द्वारा रजिस्टर किया जाता है. फिर उस मामले पर कार्रवाई की जाती है.

सिविल ड्रेस में सुरक्षा देने की अपील

वहीं, इस मामले पर मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शशि रानी ने बताया कि पुलिस के कम सक्रिय होने के कारण लड़कियों को उनके उपर भरोसा नहीं है. साथ ही लड़कियों के बीच जागरूकता की भी कमी है. उन्होंने पुलिस से लड़कियों को सिविल ड्रेस में सुरक्षा देने की अपील की. प्राचार्य ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अभी के समय में राह चलती लड़कियों के साथ ही नहीं ऑटो से आने-जाने वाली लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ की घटना ज्यादा बढ़ गयी हैं. ऐसा करने वाले अधिकतर 40 साल उम्र के या उससे ज्यादा उम्र के लोग होते हैं. इस कारण से लड़कियां विरोध भी नहीं करती क्योंकि आस-पास के लोग उनके उम्र को देखकर उसके सपोर्ट में आ जाते है. उलटे लड़कियों के ऊपर ही आरोप लगा दिया जाता है.

Last Updated : Aug 1, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details