बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुनपुन नदी में मिला युवती का शव, पहचान छिपाने के लिए चेहरे को किया क्षत-विक्षत - युवती के चेहरे को ईंट-पत्थर से कूंचा

युवती की पुनपुन नदी में बहती हुई लाश देखकर ग्रामीण सहम गए. उसके चेहरे को बुरी तरह से कूंचा गया था. लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ, फिर उसका गला दबाकर मार डाला गया. शव की शिनाख्त न हो सके इसके लिए आरोपियों ने चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया. फिलहाल युवती की पहचान हो चुकी है.

फतुहा थाना
फतुहा थाना

By

Published : Apr 1, 2021, 8:06 AM IST

पटना: पुनपुन नदी में एक युवती का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की गला दबकर हत्या की गई, फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को ईंट-पत्थर से कूंचा गया. 25 वर्षीय युवती के बारे में बताया जा रहा है कि वो नालंदा की रहने वाली है. फिलहाल हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में एक शख्स को अपराधियों ने मारी दो गोली, मौत

युवती का शव पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के अवदालपुर एवं विक्रमपुर गांव स्थित पुनपुन नदी से बरामद किया गया है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है.

ये भी पढ़ें- यूपी : पैसों के लेनदेन में डॉक्टर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने युवती की हत्या कर उसके शव को पुनपुन नदी में फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ऐसे में युवती के साथ क्या हुआ, उसकी हत्या कैसे हुई इसकी गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुल सकेगी. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details