पटना:मंगलवार को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर परीक्षा के नतीजे घोषित (Girls Became Toppers in Bihar Inter Examination) कर दिए हैं. आयुषी नंदन 474 अंक लाकर साइंस में स्टेट टॉपर बनीं हैं. उन्हें 94.8 फीसदी नंबर आए हैं. वहीं आर्ट्स में मुद्देसा को 475 अंक आए हैं. कॉमर्स में इस बार दो छात्र संयुक्त टॉपर बने हैं. औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार को 475-475 अंक प्राप्त हुए हैं. इस तरह से इस बार तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियों ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ें: Bihar 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, इन लिंक पर करें चेक
लड़कों पर फिर लड़कियां भारी: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 में लड़कियों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. टॉप फाइव में 4 लड़कियां ही शामिल हैं. आयुषी नंदन ने साइंस में 94.5 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान पाया है, जबकि मुद्देहा को कला संकाय में 95 फीसदी नंबर मिले हैं. वहीं सौम्या और रजनीश को कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 94 परसेंट नंबर मिले हैं. बोर्ड के मुताबिक दोनों वाणिज्य संकाय में दोनों संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं.
टॉप टेन में लड़कियों का कब्जा:12वीं का रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि इस बार का रिजल्ट शानदार रहा है. आर्ट्स में 84.74, साइंस में 83.93 और कॉमर्स स्ट्रीम में 93.35 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आपको बताएं कि साइंस में कुल 8 टॉपर में 4 छात्राएं शामिल हैं. वहीं आर्ट्स में 8 टॉपर में 5 लड़कियां हैं, जबकि कॉमर्स में टॉप 13 में 11 छात्राएं शामिल हैं.
कैसे देखें इंटर का रिजल्ट?:12वीं के छात्र-छात्राएं अपना परिणाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.