बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिसवाली से हुआ प्यार... लिव इन में रहने लगे दोनों, एक दिन घरवालों ने देख लिया... - live in relation

पटना के राजा बाजार में दो घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. प्रेमी जोड़े में से प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी की पिटाई कर दी. घरवालों को जानकारी मिली थी कि दोनों लीव इन रिलेशन में रह रहे हैं. उसके बाद घरवाले पहुंचे और दोनों को साथ देखने के बाद विवाद शुरू हो गया.

पटना
पटना

By

Published : Oct 15, 2021, 9:08 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के राजा बाजार (Raja Bazar) में प्रेमी जोड़े और उनके घरवालों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा सड़क पर करीब 2 घंटों तक चला. इसके बाद यह पूरा मामला पटना के महिला थाना पहुंचा. पता चला कि पटना बीएमपी में कार्यरत एक महिला सिपाही और एक युवक कई वर्षों से प्रेम करते हैं. करीब 4 सालों से लिव इन रिलेशन में दोनों एक साथ रह रहे हैं. लड़के का नाम बिट्टू है, लड़की का नाम बीना बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में हुआ प्यार.. फिर भागकर आए बिहार, लड़की बोली- 'सांसद भाई से डर लगता है.. प्लीज हमारी मदद करो'

लड़की छपरा जिले की रहने वाली है. बीएमपी महिला बटालियन की जवान है. लड़का प्राइवेट जॉब करता है. दोनों अलग जाति के भी हैं. इस वजह से लड़की के परिवार वाले दोनों को अलग कर अपनी जाति के लड़के से शादी कराना चाहते हैं.

देखें वीडियो

इसी कड़ी में लड़की के घरवालों को पता चला कि दोनों साथ रहते हैं. शुक्रवार को वे लोग राजा बाजार इलाके के पाया नंबर 76 के पास मजार गली पहुंच गए. दोनों को एक साथ देख कर आग बबूला हो गए. इसका गुस्सा सड़क पर आकर फूट गया. लड़की पक्ष ने लड़के को घर से बाहर बुलाया और बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी. बाद में यह मामला महिला थाने पहुंचा.

बीच सड़क पर चल रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों प्रेमी जोड़ों को महिला थाने लाया गया. पुलिस का कहना था कि पूरी तरह पूछताछ की जाएगी, उसके बाद फैसला लेंगे. महिला थाना प्रभारी ने कहा कि जैसे ही सारी जानकारी अर्जित कर दोनों की शादी जल्द ही हम लोग कराएंगे. फिलहाल परिवार वाले को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: घर से भाग रहा था नाबालिग प्रेमी जोड़ा, चाचा ने पकड़कर लगवाई पंचायत, जबरदस्ती कराई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details