पटनाः भोजपुरी सॉन्ग की दीवानगी इन दिनों युवाओं पर सर चढ़कर बोल रही है. भोजपुरी गानों का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. युवा लड़के लड़कियां इन गानों पर अक्सर डांस करते और रील बनाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी सिंगर और एक्टर नीलकमल के एक गाने 'गुलाब जइसन खिलल बाड़ू' पर एक लड़की के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः'पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय': बिहार में टीचर और स्टूडेंट्स ने किया डांस, Video Viral
10 लाख से ज्यादा मिल व्यूजः भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह के एक पुराने गाने हीरोइन हो हीरोइन पर एक लड़की ने जबरदस्त डांस किया है. इस गाने पर डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर क्वीन सोमू नेहा नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है.
2022 में रिलीज हुआ था गानाः ये गाना भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का है, जिसका टाइटल है हिरोइन. जो दिसंबर 2022 में रिलीज हुआ था. गाने के वीडियो को नीलकमल और संजना सिंह पर फिल्माया गया है. इसके बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं. संगीत सोनू पंजाबी का है. इस गाने को लाखों लोगों ने पसंद किया था, जो उस समय खूब वायरल भी हुआ था. इनके फैंस इनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
नीलकमल ने दर्जनों हिट गाना गाए हैंः नीलकमल सिंह भोजपुरी सिंगर हैं. इन्हें साल 2020 की भोजपुरी सॉन्ग 'लाईका तोहरे के पापा कहता' से प्रसिद्धि मिली थी. इन्होंने भोजपुरी के जाने माने फिमेल सिंगर शिल्पी राज और अंतरा सिंह प्रियंका साथ दर्जनों हिट गाना गाए हैं. नीलकमल सिंह ने इन दिनों हिट गानों की लाइन लगा दी है. उन्होंने सुर संग्राम सिंगिंग रियलिटी शो में भाग लिया. जहां अपनी बेहतरीन आवाज की वजह से छाये रहे नीलकमल शूरूअती दिनो में स्टेज शो, शादी विवाह मे परफॉर्म किया करते थे. इसके बाद लगातार भोजपुरी दुनिया में एक से एक गाने गाते चले गए.उनके गाने यूट्यूब पर खूब पसंद किए जा रहे उनके अधिकतर गाने टॉप पर बने हुए हैं. इनका जन्म 90 के दशक में हुआ था, जो बक्सर बिहार के रहने वाले हैं.