बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS की छात्रा ने की आत्महत्या, UP से आयी थी पढ़ने - Technician

पटना के कृषि नगर एजी कॉलोनी में छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामाले की जांच में जुट गई है.

By

Published : Feb 23, 2019, 8:26 PM IST

पटनाः कृषि नगर एजी कॉलोनी में शनिवार को एक टेक्नीशियन की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची गई और मामाले की जांच में जुट गई है.मृतका की शिनाख्त यूपी के सोनभद्र जिले की रहने वाली रीना शर्मा के तौर पर की गई है. जो दीनानाथ शर्मा की बेटी है.

रीना आईजीआईएमएस में टेक्नीशियन की पढ़ाई कर रही थी.जानकारी के मुताबिक रीना पिछले एक साल से कृषि नगर एजी कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी सहेली प्रिया के साथ रहती थी. प्रिया के मुताबिक कल रात से रीना किसी बात को लेकर परेशान थी. जिसके चलते उसने कल रात को खाना भी नहीं खाया था.

सुसाइड सेएक दिन पहले से थी परेशान

रीना की रूममेट प्रिया ने बताया किया आज सुबह उससे खाना खाने के लिए पूछा तो रीना ने कहा कि तुम क्लास जाओ मैं खा लूंगी इसके बाद वह चली गई. कुछ देर बाद प्रिया के मोबाइल पर मकान मालिक का फोन आया और उन्होंने बताया कि उसके रूममेट ने जहर खा लिया है.सूचना मिलते ही प्रिया भागकर रूम पहुंची जहां रीना के मुंह से झाग निकल रहा था. आनन फानन प्रिया ने कुछ लोगों को बुलाकर रीना को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी देती पुलिस

दोस्तों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज

वहीं घटनास्थल पर पहुंची शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने रीना के दोस्तों के बयानों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया ये साफ नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details