पटना:मतदाता दिवस के मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता ने पहली बार मतदान करने वाले छात्राओं की राय जानी. आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार जो छात्राएं मतदान करेंगी. उन छात्राओं ने कहा कि उनके लिए प्रमुख मुद्दा शिक्षा और महिला सुरक्षा है.
पटना: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले युवा- शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर देंगे वोट - प्रमुख मुद्दा शिक्षा में सुधार है
छात्रा स्वीकृति सिंह ने बताया कि पहली बार मतदान करने को लेकर वह काफी उत्सुक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में उनका प्रमुख मुद्दा शिक्षा में सुधार है. छात्रा ने बताया कि जो भी नेता शिक्षा में सुधार की बात करेगा, उन्हीं को ही वोट करुंगी.
'नेता कर्मठ और ईमानदार होना चाहिए'
छात्रा स्वीकृति सिंह ने बताया कि पहली बार मतदान करने को लेकर वह काफी उत्सुक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में उनका प्रमुख मुद्दा शिक्षा में सुधार है. स्वीकृति ने बताया कि जो भी नेता शिक्षा में सुधार की बात करेगा, उन्हीं को ही वोट करुंगी. छात्रा ने बताया कि राजनीति में कोई भी शिक्षा का स्तर सुधारने की बात नहीं कर रहा है. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि वह मतदान के पहले नेता कैसा है. इसके बारे में देखेंगे. छात्रा ने कहा कि नेता कर्मठ और ईमानदार होना चाहिए.
'महिला सुरक्षा होगा प्रमुख मुद्दा'
छात्रा अदिति कुमारी ने बताया कि उनके लिए महिला सुरक्षा प्रमुख मुद्दा होगा. जो महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा की बात करेगा, उसे ही वोट करेंगी. छात्रा पल्लवी कुमारी ने बताया कि महिलाओं को शिक्षा के बाद उचित रोजगार मिले. इसकी जो गारंटी देगा, उसे ही वोट देंगी. छात्राओं ने बताया कि वह पहली बार मतदान करने जा रही हैं. उनके लिए महिलाओं की सुरक्षा, उच्च शिक्षा का स्तर और जॉब की गारंटी प्रमुख मुद्दा है. इन सभी मुद्दों पर जो बात करेगा. ऐसे उम्मीदवारों को ही वह अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगी.