बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: पटना में छात्राओं ने SSB जवानों को बांधी राखी, कतार में खड़े रहे 40वीं वाहिनी के जवान - पटना में रक्षाबंधन

पटना में रक्षाबंधन पर छात्राओं ने जवानों को राखी बांधी है. स्कूली छात्राओं ने एसएसबी अधिकारी और जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में संत कैरेंस स्कूल की छात्राओं ने बांधी राखी
पटना में संत कैरेंस स्कूल की छात्राओं ने बांधी राखी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 8:23 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर कतार में खड़े 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों को संत कैरेंस स्कूल की छात्राओं ने कैंप में पहुंचकर राखी बांधी. छत्राओं ने जब जवानों को कलाई पर राखी बांधी तो उन्हें एक पल के लिए अपनी बहनें याद आ गई. रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व छात्राओं ने राखी बांधने से पहले जवानों को तिलक किया और उनकी आरती उतारकर लंबी उम्र की कामना की.

पढ़ें-Raksha Bandhan 2023: मसौढ़ी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनाया राखी का त्यौहार, दर्शाया भाई बहन का प्यार

वाहिनी मुख्यालय में बांधी गई राखी: एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन और उपेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व विशेष रूप से भावनाओं और संवेदनाओं का पर्व है. वहीं स्कूल की बच्चियों ने जवानों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की है. स्कूल के शिक्षिका और छात्राओं के द्वारा वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के कलाइयों पर राखी बांधी गई. अधिकारीयों और कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि हम लोग सदैव भारत की सभी बहनों की रक्षा करेंगे और उनके लंबी उम्र की कामना करते हैं.

पटना में राखी का त्योहार

40वीं वाहिनी के एसएसबी जवानों को बांधी गई राखी: स्कूल की छात्राओं के द्वारा कविता के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व को बताया गया. कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन, उप कमांडेंट गौतम सागर, उप कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. सुधांशु श्रीकृष्ण, उप कमांडेंट शशि प्रकाश, स्कूल की शिक्षिका, छात्राएं औरा 40वीं वाहिनी एसएसबी के बल कर्मी उपस्थित थे. वही गोला रोड के डाडी राम डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रों ने थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधी. साथ ही सैनिकों की कलाई पर भी रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details