पटना :बिहार के पटनामें ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले (human trafficking in Patna) लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में मानव तस्करों के गैंग ने एक लड़की को किडनैप कर उसे किशनगंज ले गए फिर वहां 10-20 हजार में सौदा कर डाला. लेकिन पटना के कदमकुआं इलाके से अपहृत एक युवती को पुलिस ने 23 दिनों के बाद सकुशल बरामद कर लिया. दरअसल यह पूरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मानसिक विक्षिप्त युवती से जुड़ा है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : रोहतास की लड़की को एक लाख 60 हजार में राजस्थान में बेचा, महिला सहित 3 गिरफ्तार
19 दिसंबर से लापता थी युवती:पीड़ित युवती बीते 19 दिसंबर को घर से निकली. रात तक घर वापस नहीं लौटी. किसी अनहोनी की आशंका से बूढ़े पिता और मां ने कदमकुआं थाना पहुंच पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दी. परिजनों की माने तो बरामद युवती मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है. जिसका फायदा उठाकर कोई उसे अपने साथ राजेन्द्र नगर से बहला फुसला कर ले भाग गये. पीड़ित युवती की मां बतायी कि बेटी के घर से निकलने के ठीक आधे घंटे बाद पीड़ित युवती का मोबाइल बंद हो गया.
"कदम कुआं थाने की पुलिस की टीम ने किशनगंज का रुख किया. किशनगंज में 3 दिन तक काम करने के बाद अपहृत की गई युवती को बरामद कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में अपहृत युवती ने अपने साथ अपहर्ताओं के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बातें भी कही हैंं. कहीं ना कहीं इस मामले को देखते हुए गुरुवार को बरामद की गई अपहृत युवती का बयान कोर्ट में दर्ज करवा कर उसका मेडिकल जांच भी करवाया जाएगा."-अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन
"मानव तस्करी से जुड़े हुए उसके गिरोह के अन्य दो सदस्यों ने उसे अपहृत युवती को किशनगंज पहुंचाने की जिम्मेवारी दी थी. जिसके एवज में उसे 500 मिले थे. शादी के बाद ही उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. उसके बाद पैसे के लालच के कारण वह मानव तस्करी गिरोह के लोगों के साथ जुड़ गया. किशनगंज पहुंचने के बाद इस यवती का सौदा 10 से 20 हजार रुपये में किया गया था. "-मो शाहजहां
किशनगंज से किया बरामद:पीड़िता के गुमशुदगी की रिपोर्ट पर कदम कुआं थाना के एसआई पूनम कुमारी ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू किया तो उन्हें यह जानकारी मिली कि पीड़िता का अपहरण किया गया है. कुछ मानव तस्करी से जुड़े लोगों ने उसका सौदा भी कर दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवती को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर किशनगंज से पटना लाया है और इस मामले में मोहम्मद सारजहां नाम के एक अपहर्ता को भी पुलिस ने धर दबोचा है.