पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar) में फरियादियों की शिकायतें सुन रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम के सामने एक लड़की अपनी शिकायत लेकर पहुंची. लड़की ने कहा कि उसके पिता की मौत 24 साल पहले हुई लेकिन आज तक उसे अनुकंपा वाली नौकरी नहीं मिली है. यह सुनकर सीएम भी हैरान हुए और उन्होंने कहा कि ये तो कमाल है कि 1997 में इसके पिता की मौत हुई और आज तक इसे अनुकंपा का लाभ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में दो और बिहारियों की हत्या, बोले शाहनवाज- आतंकियों को देश की सेना देगी मुंहतोड़ जवाब
जनता दरबार में लड़की ने सीएम ने कहा कि, मेरे पिता सरकारी नौकरी में थे. वह गन्ना विभाग में तैनात थे. 1997 में उनकी मौत हो गई. 12 साल पहले मेरी मां का भी निधन हो गया. लेकिन आज तक मुझे अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिली है. 2009 से ही मैं भटक रही हूं. लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिल रही. लड़की की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा, कमाल की बात है कि 1997 में इसके पिता की मृत्यु हुई, लेकिन इसे अब तक नौकरी नहीं मिली है.
लड़की की शिकायत सुनने के बाद सीएम ने उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का निदान करने को कहा. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और पीएचईडी सहित कई विभागों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद है.