बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: घर से निकली युवती हुई लापता, पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मामला - Girl missing in masaurhi

मसौढ़ी थाना क्षेत्र में घर से निकली युवती लापता हो गई. इस मामले में पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस टीम बनाकर छानबीन कर रही है.

मसौढ़ी पुलिस
मसौढ़ी पुलिस

By

Published : Jan 20, 2021, 7:35 AM IST

पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्र में घर से बाजार के लिए निकली युवती गायब हो गई. युवती के पिता ने स्थानीय थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार सुबह उसकी पुत्री घर से अपनी सहेली से मिलने वास्ते बाजार के लिए निकली. जब देर शाम वह वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई. इस दौरान पता चला कि धनरुआ निवासी गरजेश कुमार समेत अन्य लोगों ने बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है.

पढ़ें:सुपौल: बेहोशी की दवा देकर नाबालिग के साथ समूहिक दुष्कर्म, फिर आरोपी घर के पास छोड़ हो गए फरार

मसौढ़ी के थाना अध्यक्ष शुभम आर्य ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details