बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी से नाबालिग किशोरी लापता, गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज - मसौढ़ी टॉप न्यूज

मसौढ़ी से एक नाबालिग किशोरी लापता हो गयी है. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी की नीयत से उसका अपहरण किया गया है. इसे लेकर थाने में अपहरण की शिकायत (kidnapping complaint filed in Masaurhi) दर्ज करायी गयी है. साथ ही वे किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. पुलिस मामसे की गंभीरता से जांच कर रही है.

kidnapping complaint filed in Masaurhi
kidnapping complaint filed in Masaurhi

By

Published : Jan 22, 2022, 10:49 AM IST

पटना: मसौढ़ी से एक नाबालिग किशोरी लापता (girl missing from Masaurhi) हो गयी है. किशोरी के परिजनों ने इस बाबत स्थानीय थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण करने की शिकायत की है. मामला नाबालिग किशोरी से जुड़े होने के कारण पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें: बैंककर्मी बनकर मसौढ़ी में एक शख्स के खाते से साईबर अपराधियों ने उड़ाए 72500

दरअसल पूरा मामला धनरुआ के एक गांव का है. एक 12 वर्षीया किशोरी अपने घर से सोनमई स्थित बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए निकली थी. देर शाम तक जब वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी नहीं मिली तो परिजनों ने धनरुआ थाने पहुंचकर गांव के ही एक युवक इंद्रजीत कुमार और उसके परिजनों पर शादी की नीयत अपहरण की शिकायत दर्ज करायी.

ये भी पढ़ें: सोचो... फिर करो शौच... नहीं तो सामने से गाड़ी लेकर भाग जाएगा चोर, जैसा पटना में हुआ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details