पटना: मसौढ़ी से एक नाबालिग किशोरी लापता (girl missing from Masaurhi) हो गयी है. किशोरी के परिजनों ने इस बाबत स्थानीय थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण करने की शिकायत की है. मामला नाबालिग किशोरी से जुड़े होने के कारण पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें: बैंककर्मी बनकर मसौढ़ी में एक शख्स के खाते से साईबर अपराधियों ने उड़ाए 72500
दरअसल पूरा मामला धनरुआ के एक गांव का है. एक 12 वर्षीया किशोरी अपने घर से सोनमई स्थित बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए निकली थी. देर शाम तक जब वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी नहीं मिली तो परिजनों ने धनरुआ थाने पहुंचकर गांव के ही एक युवक इंद्रजीत कुमार और उसके परिजनों पर शादी की नीयत अपहरण की शिकायत दर्ज करायी.
ये भी पढ़ें: सोचो... फिर करो शौच... नहीं तो सामने से गाड़ी लेकर भाग जाएगा चोर, जैसा पटना में हुआ
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP