बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से अगवा लड़की ने जारी किया वीडियो, कहा- अपहरण नहीं हुआ, अपनी मर्जी से कर ली है शादी - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना के नोसा गांव से लापता युवती ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया. जिससे पता चला कि उसने खुद की मर्जी से भागकर शादी रचाई है.

अगवा लड़की
अगवा लड़की

By

Published : Dec 26, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 10:33 AM IST

पटना: राजधानी के फुलवारी थाना अंतर्गत नोसा गांव से लापता युवती ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने दिल्ली में निकाह करने की बात कही है.

युवती के मुताबिक उनके पिता ने जिस अभियुक्त पर अपहरण का आरोप लगाया है. उसने खुद की मर्जी से उससे भागकर शादी रचाई है. दिल्ली के वकील ने भी फुलवारी थाना को फोन कर यह जानकारी दी है.

22 दिसंबर को हुई थी लापता
बता दें कि फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नोहसा में बीते दिनों दर्जनभर से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने 22 साल की युवती का अपहरण कर लिया था. अपहरण के दौरान लड़की के घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग बदमाशों को खदेड़ने लगे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जारी वीडियो

घटना के बाद युवती के घर लोगों की भारी भीड़ जमा होकर हंगामा करने लगी. परिजनों की ओर से अपहरण का आरोप लड़की के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगाया गया था.

पुलिस कर रही थी तलाश
वहीं, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली थी. देर रात तक पुलिस युवती के घर वालों को समझाने बुझाने में लगी थी कि युवती को जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

युवती के अपहरण मामले में थानेदार आर रहमान ने बताया कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया है. युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है. जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है.

छानबीन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी. वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं की तफ्तीश में जुटी थी जिसके बाद शनिवार को युवती ने घटना का खुलासा कर दिया.

Last Updated : Dec 26, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details