बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़खानी से परेशान नाबालिग छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, कहा- 'मनचले से पीछा छुड़ा दो, मैं पढ़ना चाहती हूं' - Phulwari Sharif police station

फुलवारीशरीफ थाना में केस दर्ज होते ही आरोपी रंजीत ने छात्रा के पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा. जिसमे लिखा था कि ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. पीड़ित छात्रा के दादा ने बताया कि वे लोग डरे-सहमे रहते हैं. उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.

फुलवारीशरीफ थाना

By

Published : Jul 24, 2019, 10:04 PM IST

पटनाःमनचलों की हरकत की वजह से फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने स्कूल, कोचिंग जाना छोड़ दिया है. सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से बोचाचक निवासी संजय पंडित के पुत्र रंजीत राणा अपने साथियों के साथ कोचिंग के रास्ते में उससे बदसलूकी करता है. जिसके कारण उसने घर से निकलना छोड़ दिया. अब रंजीत राणा उसके परिवार के लोगों को डरा-धमका रहा है.

क्या है मामला
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब से वो कोचिंग जाना शुरू की है तभी से रंजीत उसका पीछा कर रहा था. रास्ते में उसे रोककर बात करना चाहता था. छात्रा की ओर से विरोध करने पर परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देता था. पीड़ित छात्रा के परिवार वालों को जब इस बात का पता चला तो उन लोगों ने छात्रा का घर से निकलना बंद कर दिया. जिससे उसे पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी. लेकिन इसके बावजूद भी रंजीत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. छात्रा की दोस्त से उसे मोबाइल भिजवाया और मोबाइल से बात करने को कहता था. पीड़ित छात्रा ने कहा कि एक बार जब वो अपनी बुआ के घर गई तो रंजीत अपने भाई के साथ वहां भी पहुंच गया और बंदूक दिखाकर मंदिर चलने को कहने लगा. वहीं छात्रा के दादा ने बताया कि वे लोग डरे-सहमे रहते हैं. उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.

'ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू'
फुलवारीशरीफ थाना में रंजीत राणा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. केस दर्ज होते ही आरोपी रंजीत ने छात्रा के पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. परिवार वालों ने मैसेज की जानकारी पुलिस को दे दी है. रंजीत ने मैसेज भाई के फोन से किया था.

आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर
पुलिस मैसेज के संबंध में पूछताछ कर रही है. रंजीत अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीड़िता पढ़ना चाहती है और आरोपी से पीछा छुड़ाने की गुहार लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details