बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रा ने पेंटिंग से मंदिर की उदास दीवारों पर लाई रौनक, इलाके में हो रही सराहना - paintig on wall

खगौल के नेऊरा कॉलोनी की खुशी शर्मा इन दिनों पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ पास के मंदिरों की दीवारों पर पेंटिंग कर रही हैं. उसकी पेंटिंग से मंदिर की दीवारों पर रौनक आ गई है. इलाके में खुशी की काफी सराहना हो रही है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 23, 2021, 7:31 PM IST

पटना: एक ओर जहां कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. वहीं, पटना के सभी स्कूल और कॉलेज एक बार फिर से बंद कर दिए गये हैं. ऐसे में छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों पर ही पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन बच्चे अपनी कलासे लोगों का मन भी जीत रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कला को सम्मान: स्टेट मेरिट पुरस्कार के लिए चुने गए समस्तीपुर के दिनेश

खगौल के नेऊरा कॉलोनी निवासी तारकेशवर नाथ शर्मा की बेटी खुशी शर्मा इस समय घर पर पढ़ाई के साथ-साथ पास के शिव एवं दुर्गा मंदिर की दीवारों पर रंग भी भर रही हैं. खुशी की कलाकृति से मंदिर की दीवारें जगमगा उठी है. खुशी की कला ने आसपास के लोगों को दिल जीत लिया.

मंदिर की दीवार पर पेंटिंग करती खुशी शर्मा

खुशी ने बताया कि 'मैं राजनीतिशास्त्र की छात्रा हूं और मेरा सपना आईएएस बनने का है. कोरोना को लेकर कॉलेज बंद है. घर पर पढ़ाई-लिखाई के बाद खाली समय में मन नहीं लग रहा था. इस बीच मंदिर की दीवारों पर पेंटिंग का ख्याल आया. जिसके बाद मंदिर के पुजारी महाराज शत्रुधन दास एवं आचार्य देवनाराण शास्त्री से इजाजत लेकर दीवार पर भगवान और फूल-पत्तियों की पेंटिग कर रही हूं. जोकि लोगों को काफी भा रहा है. पेटिंग में सोशल मीडिया और यू-ट्यूब की मदद लेती हूं'

दुर्गा मंदिर के पुजारी आचार्य देव नारायण शास्त्री ने बताया ‘खुशी की निश्वार्थ भाव व मेहनत देख आसपास के लोग अचंभीत हैं. जहां मंदिर की दीवारें उदास थी, आज उसके उकेरे रंगों से रौनक आ गई है. खुशी की इस प्रतिभा का लोग काफी सराहना कर रहे हैं.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details