पटना: शहर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बकरियां टोला स्थित एक मकान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 30 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्याकर ली. इसक घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला शव
बहादुरपुर थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि मृत युवती की पहचान मेहंदीगंज निवासी 30 वर्षीय अंजू भारती के रूप में हुई है. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बहादुरपुर स्थित मकान में रहकर कर रही थी. उसका शव दुपट्टे के सहारे पंखा से लटकता बरामद हुआ. शव के आसपास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ जारी है.