बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहेलियों के साथ नदी में नहाने गयी लड़की का पैर फिसला, डूबने से हुई मौत - Bathing in Morhar River

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सहेलियों के साथ नदीं में नहाने गयी लड़की का पैर फिसल गया. जिससे मोरहर नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.

मोरहर नदी
मोरहर नदी

By

Published : Oct 27, 2021, 9:12 PM IST

मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaudhi Police Station Area) की रहने वाली कुछ लड़कियां मोरहर नदी में स्नान (Bathing in Morhar River) करने गयी थीं. इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी. सहेली को डूबता देख साथ गयीं लड़कियों ने काफी शोर मचाया, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा जिससे वह डूब गयी (Girl Dies Due to Drowning in River). दूसरे दिन उसका शव नदी से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में बड़ा हादसा: कुशेश्वरस्थान के कोनिया घाट पर नाव पलटी, कई लोगों के डूबने की आशंका

जानकारी के मुताबिक, बांग्ला बाजार की रहने वाली चार लड़कियां स्नान करने के लिए तिसखोरा गांव के समीप मोरहर नदी गई थीं. जहां स्नान करने के दौरान एक मंजू कुमारी (10) की एक लड़की का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गयी. उसके साथ गयी लड़कियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया. उन्होंने काफी शोर मचाया लेकिन उनकी आवाज नहीं सुन पाने से काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा.

इसके बाद लड़कियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार को उसका शव नदी में देखा गया, तब जाकर शव की पहचान हुई. कपिल मांझी की 4 बेटियों में से मृतक मंजू कुमारी तीसरे नंबर पर थी. शव मिलने की सूचना पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया.

ये भी पढ़ें- स्नान के दौरान तीन भाई-बहन गंडक में डूबे, एक का शव बरामद, 2 की तलाश जारी


ABOUT THE AUTHOR

...view details