पटनाः बिहार के पटना में बेऊर मोड़ पर उस समय बवाल के साथ आगजनी और रोड जामहो गया जब एक ट्रक ने रोड पार करती युवती को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती की मौत के बाद बेऊर जेल मोड़ के पास जमकर हंगामा हुआ. लोगों पुलिस के देर से आने पर और आक्रोशित हो गए. एनएच 30 पर आगजनी कर घंटो जाम किया और मुआवजे की मांग की. साथ ही ये लोग बेऊर मोड़ गोलंबर की मांग भी कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःPatna Road Accident: बेकाबू कार ने तीन को कुचला, CCTV में कैद हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा
मौके पर आगजनी और सड़क जामः मृतका की पहचान बेऊर गांव निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति उर्फ मंगली के रूप में हुई है. घटना की जानकारी के बाद बेऊर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे और पुलिस किसी तरह से जाम से छुटकारा पाना चाह रही थी. बताया जाता है कि पटना के बेऊर मोड़ पर स्कूल के लिए निकली प्रीति को ट्रक ने कुचल दिया और ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और आगजनी कर मोड़ के पास NH-30 को जाम कर दिया. लगभग 2 घंटे तक बेउर थाना की पुलिस लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे, 2 घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने रोड जाम हटाया.