पटनाःराजधानी के कई इलाकों में सुनहरे बालों वाली एक लड़की का खौफ बढ़ता जा रहा है. इस लड़की के शिकार पटना के कई दुकानदार बन चुके हैं, डिपार्टमेंटल स्टोर हो या गारमेंट्स शॉप या फिर पार्लर. खरीदारी कर यह लड़की पैसे देने के बदले बहाने बनाकर रफूचक्कर हो जाती है.
दरअसल, मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब इस हसीना ने पत्रकारनगर स्थित एक ब्रांडेड पार्लर वालों को अपना शिकार बनाया. लड़की मेकअप करवाने आई, जहां ब्लीचिंग, फेसियल, हेयर डाई सहित कई काम करवाए. इस दौरान काम के बीच में फरमाइश कर पार्लर वालों से चिकेन बिरयानी का लुत्फ भी उठाया.
पेमेंट के नाम पर लड़की का नाटक
ईटीवी भारत को पार्लर स्टाफ ने बताया कि पार्लर में लड़की ने 8 हजार रुपये का काम करवाया. ब्लीचिंग, फेसियल सहित तमाम काम करवाने के बाद लड़की ने पैसे देने के बदले नाटक करना शुरू कर दी. पहले तो कई लोगो को फोन कर पार्लर बुलाई, फिर बाद में घर जाकर पेमेंट करने की बात कही. जिसके बाद पैसे लेने एक महिला स्टाफ पुरुष सहयोगी के साथ गई. इस दौरान लड़की उन्हें बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी ले गई. जहां, एलआईजी क्वार्टर पहुंच कर स्टाफ को नीचे रुकने को कहा.
चकमा देकर फरार हुई लड़की
शातिर लड़की मौके का फायदा उठाते हुए रफूचक्कर हो गई. बता दें कि, एलआईजी क्वार्टर में कई फ्लैट ज्वाइंट हैं. लड़की एक फ्लैट के ऊपर गई और दूसरी तरफ के फ्लैट से उतर गई. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली.
कई लोगों को लगा चुकी है चूना
पार्लर स्टाफ के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लड़की पहले भी कई लोगों को इधर लेकर आ चुकी है. और इसी तरह चकमा देकर फरार हो जाती है. लोगों ने बताया कि लड़की का इस इलाके में घर भी नहीं हैं. हालांकि लड़की की सारी गतिविधियां पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बहरहाल, पार्लर मालिक ने पत्रकानगर थाने में मामला दर्ज कराया है. अभी तक लड़की का पता तो नहीं चला है लेकिन उसके शिकार लोग जरूर सामने आ रहे हैं.