पटनाः राजधानी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित विष्णु मंदिर के निकट गंगा घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब बोरी में बंद किशोरी के शव को गंगा नदी से निकाला गया.
गंगा नदी में मिला किशोरी का शव
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि चार पहिया वाहन से 6 की संख्या में आये लोग बोरी में बंद किशोरी को गंगा नदी में फेंक कर भागने लगे. तभी वहां मौजूद स्थानीय लोग हंगामा करने लगे और भाग रहे लोगों में से एक आरोपी को पकड़ लिया. गंगा नदी से बोरी को निकाला गया. जिसमें एक 13 से 14 वर्ष की लड़की का शव मिला.