बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गंगा नदी में फेंका किशोरी का शव, रेप कर हत्या की आशंका - patna crime news

घटना के बारे में बताया जाता है कि चार पहिया वाहन से 6 की संख्या में आये लोग बोरी में बंद किशोरी को गंगा नदी में फेंक कर भागने लगे, तभी वहां मौजूद स्थानीय लोग हंगामा करने लगे और भाग रहे लोगों में से एक आरोपी को पकड़ लिया. वहीं गंगा नदी से बोरी को निकाला गया. जिसमें एक 13 से 14 वर्ष की लड़की का शव मिला.

patna
patna

By

Published : Jun 3, 2020, 2:34 PM IST

पटनाः राजधानी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित विष्णु मंदिर के निकट गंगा घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब बोरी में बंद किशोरी के शव को गंगा नदी से निकाला गया.

गंगा नदी में मिला किशोरी का शव
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि चार पहिया वाहन से 6 की संख्या में आये लोग बोरी में बंद किशोरी को गंगा नदी में फेंक कर भागने लगे. तभी वहां मौजूद स्थानीय लोग हंगामा करने लगे और भाग रहे लोगों में से एक आरोपी को पकड़ लिया. गंगा नदी से बोरी को निकाला गया. जिसमें एक 13 से 14 वर्ष की लड़की का शव मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा
वहीं, स्थानीय लोग किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने के बाद हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंके जाने को लेकर हंगामा करने लगे और शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया.

जांम में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. हालांकि पुलिस की ओर से समझाने पर स्थानीय लोग शांत हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज कर जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details