पटना:अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह के ट्वीट से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. गिरिराज सिंह ने पीओके को लेकर नया नारा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है 'जय कश्मीर जय भारत', 'अबकी बार उस पार'.
POK को लेकर गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट- 'अबकी बार उस पार' - Giriraj Singh on POK
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ट्वीट से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. गिरिराज सिंह ने पीओके को लेकर नया नारा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है 'जय कश्मीर जय भारत'. 'अबकी बार उस पार'.
गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर तमाम पार्टी के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गिरिराज के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाये जाने के बाद भारत ने अपना कड़ा रुख स्पष्ट कर दिया है. सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर लोकसभा में कहा था कि पीओके और अक्साई चीन भारत का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दल के नेता के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'हम कश्मीर के लिये जान दे देंगे.'
'पाकिस्तान के साथ अब पीओके पर बात होगी'
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ किस मुद्दे पर बात होगी? पाकिस्तान के साथ अब बात होगी, तो पीओके पर होगी और कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि 'धारा 370 और 35A हटने से हमारा एक पड़ोसी बौखला गया है और दुनिया के तमाम देशों का दरवाजा खटखटा रहा है. कुछ लोग यह मानते और कहते हैं कि पाकिस्तान से बात होनी चाहिए. मगर, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, कोई बात नहीं होगी. अगर पाकिस्तान से बात भी होगी, तो POK पर होगी.'