बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है

शनिवार की सुबह सब कुछ पलट गया. देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले चुके थे. एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. यानी राज्य में आखिरकार एक बड़े उलटफेर के बाद बीजेपी ने सरकार बना ली.

गिरिराज सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 2:50 PM IST

पटनाः पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर चल रहे ड्रामे का एक बड़ी राजनीतिक उलटफेर के बाद खात्मा हो गया. महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बन गई है. इस बड़ी घटना के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा है.

'ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है'
शिवसेना पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है, देख तमाशा देख' अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है. अब तमाशा देखते रहो.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर पर बोली कांग्रेस- नैतिकता की सभी हदें पार कर गई BJP

आखिरकार महाराष्ट्र में बनी बीजेपी सरकार
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बननी थी, क्योंकि उन्हें स्पष्ट बहुमत मिला था. लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों अड़े हुए थे. बाद में ये तय हुआ कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाएगी और महाराष्ट्र की कमान उद्धव ठाकरे के हाथों सौंपी जाएगी. शरद पवार ने इसके स्पष्ट संकेत भी दे दिए थे. लेकिन शनिवार की सुबह सब कुछ पलट गया. देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले चुके थे. एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. यानी राज्य में आखिरकार एक बड़े उलटफेर के बाद बीजेपी ने सरकार बना ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details