पटनाःमोदी सरकार-2 के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है. ये चिंता उन्होंने ट्वीट के जरिए जताई है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि भारत में बढ़ती जनसंख्या अर्थव्यवस्था, सामाजिक समरसता और संसाधन के संतुलन को बिगाड़ रही है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि जनसंख्या नियंत्रण के रास्ते में सबसे बड़ी परेशानी धार्मिक व्यवधान है.
गिरिराज ने जनसंख्या वृद्धि को धर्म से जोड़ा, कहा- भारत बढ़ रहा एक और विभाजन की ओर - Patna
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर भारत की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट पर रोक लगाने की दिशा में सबसे बड़ा रोड़ा धार्मिक मान्यता है.
क्या है गिरिराज सिंह का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि "हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक कारण है, हिंदुस्तान 47 की तर्ज़ पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है".
'सभी राजनीतिक दलों को करना होगा प्रयास'
गिरिराज सिंह ने आगे लिखा है कि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आगे आना होगा. उन्होंने अपने ट्वीट में तस्वीर के जरिए भी 1947 से अब तक की जनसंख्या वृद्धि को दिखाया है और इस पर रोक लगाने की बात की.