केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना:जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने एक सभा के दौरान विवादास्पद बयान दिया है. हजारीबाग में एक रैली के दौरान अपने भाषण में वो शब्दों की मर्यादा भूल गए. अपने भाषण के दौरान वे इतने उत्तेजित हो गए कि उस उत्तेजना में अपने-आपको संभाल नहीं सके और शहरों को कर्बला बना डालने की बात कह डाली. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- बिहार जेडीयू नेता गुलाम रसूल का झारखंड में विवादास्पद बयान, कहा- शहरों को बना देंगे कर्बला
गुलाम रसूल के बयान पर गिरिराज ने दी प्रतिक्रिया:गिरिराज सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर कहा कि कुछ लोग रामायण पर अपशब्द कहते हैं. वैसे टुकड़े टुकड़े गैंग जरा कुरान पर टिप्पणी करके देखें. गिरिराज सिंह का इशारा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तरफ था. उन्होंने रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर निशाना साधा.
"ऐसे बयान ये लोग दें स्वाभाविक है. लेकिन जो लोग रामायण पर विवादित बयान देते हैं उनकी हिम्मत नहीं की कुरान पर टिप्पणी करें. ये सभी टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं."-गिरिराज, सिंह, केंद्रीय मंत्री
'केंद्र सरकार दे रही रोजगार':केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में आयोजित रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया . उन्होंने युवाओं को कहा कि जो भी लोग हौसलों के साथ आगे बढ़ते हैं उनका सपना पूरा होता है. केंद्र सरकार रोजगार मेला में युवाओं को रोजगार दे रही है. इससे पहले की केंद्र की सरकार क्या करती थी सभी जानते हैं.
बिहार जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी क्या कहा था बलियावी ने?: दरअसल बिहार जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल हजारीबाग के दौरे पर आए थे. इस दौरान आयोजित एक सभा में उन्होंने बीजेपी से बर्खास्त नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ जमकर आग उगला. अपने भाषण में उन्होंने खूब भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया. जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल ने कहा कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा.
'शहरों को भी कर्बला बना देंगे': मौलाना ने सभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो, कोई फर्क नहीं पड़ता, हम बर्दाश्त कर लेंगे. लेकिन अगर हमारे आका हमारे रसूल की इज्जत पर हाथ डालोगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं. उनकी इज्जत और शान के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे. कोई रियायत नहीं होगी.
बीजेपी की निष्कासित नेता नुपूर शर्मा के बयान को लेकर उन्होंने दूसरी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सेक्युलर पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की. कोई पार्टी खुलकर इस बयान के विरोध में सामने नहीं आई. अपने भाषण के दौरान वे नुपूर शर्मा के लिए पागल और अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे. इस दौरान उन्होंने रांची में हुए हिंसा का भी जिक्र किया.