पटना/नई दिल्ली: कोरोना से जारी जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को 5 अप्रैल की रात 9 बजे दीये जलाने की अपील की है. इस अपील का बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पीएम इस महामारी से लड़ने के लिए देश के लोगों को एकजुट कर रहे हैं. लिहाजा हम सब को उनकी बातों पर अमल करते हुए रविवार को रात 9 बजे जरूर दीये जलाने चाहिए.
गिरिराज ने किया PM की अपील का समर्थन, कहा- 5 अप्रैल की रात जरूर जलाएं दीये - देशवासी एकजुट
पीएम मोदी ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद कर घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर दीया जलाने की अपील की है. प्रधानमंत्री के इस अभियान का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी देश के लोगों से पीएम के इस अभियान का समर्थन करने की अपील की है.
'एकजुटता का फिर से दें परिचय'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के दीप जलाओ कार्यक्रम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बिहार सहित देशवासी जिस तरह से पीएम मोदी की अपील पर एकजुट होकर ताली-थाली बजाई थी. ठीक उसी प्रकार एकजुट होकर इस महामारी के खिलाफ 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि पीएम इस वायरस को हराने के लिए सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका साथ देश की 130 करोड़ जनता दे रही है. इस वायरस ने चीन, इटली,अमेरिका में जमकर तबाही मचाई है. इन देशों में कई लोगों की मौत हुई है. भारत को चीन, इटली और अमेरिका नहीं बनने देंगे. इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं.
'प्रकाश शक्ति से कोरोना को हराएंगे'
लॉकडाउन लागू होने के 9वें दिन पीएम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि 5 अप्रैल यानी रविवार को रात नौ बजे लोग अपने घरों की सभी लाइटें बंद करें. अपने घरों से बाहर आएं और रवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती या मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाएं. उन्होंने कहा कि इसके जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि इस वायरस को हराने के लिए देशवासी एकजुट हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है. बता दें कि इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन पीएम मोदी ने देशवासियों से 'कोरोना कमांडोज' का आभार प्रकट करने के लिए ताली या थाली बजाने को कहा था. पीएम की इस पहल का देश के हर आमोखास ने समर्थन किया था. एक बार फिर से पीएम ने कोरोना से जंग में देश को एकजुट करने के लिए रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीया जलाने की अपील की है.